Hitendra singh | 11:14 AM |

डॉ बी .एम.भारद्वाज अपना घर



डॉ बी. एम भारद्वाज और उनकी पत्नी माधुरी राज ने लोगो की सेवा करने का एक अनूठा तरीका निकाला जिसके तहत 29 जून 2000 को  उन्होंने अपना घर नामक एक संस्था की स्थापना की जो की गरीब, बेसहारा,बीमार लोग जो इलाज के अभाव में मर जाते हे ऐसे लोगो को  आशियाना प्रदान किया और उनकी देखरेख व इलाज की व्यवस्था की 



इनकी संस्था का उद्देश्य ऐसे लोगो को एक नया जीवन प्रदान करना हे जो की गरीब अनाथ हे ये अपना  घर नामक संस्था में हर वो चीज उपलब्ध कराते  हे जो की जीवन जीने के लिए जरुरी हर और जिससे इन लोगो को कोई तकलीफ न हो 
डॉ भारद्वाज पेशे से एक डॉक्टर हे और इन्होने अपना जीवन अपनी पत्नी के साथ इस संस्था में लगा दिया इस काम में कोई अर्चन ना आये इस लिए इस दम्पति ने संकल्प लिया की वो अपनी महुद की संतान पैदा नहीं करेंगे और अपना पूरा जीवन इसी काम में लगा देंगे 
आज इनकी ये पहल रंग लायी और इनकी संस्था राजथान के 15 सहारो में शुरू हो चुकी हे इनकी संस्था के द्वारा आज तक40000 हजार लोगो का इलाज किया जा चूका हे 

No comments:

Post a Comment

Thanks for your feedback

Blog Stats